

कोलकाता: रविवार की रात सड़क पर दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे एक युवक को अचानक गोली लग गई। घटना बेहला थानांतर्गत जेम्स लॉन्ग सरणी स्थित शिमुलतल्ला मोड़ के पास हुई। घायल युवक की पहचान अभिषेक राय (35) के रूप में हुई है। वह न्यू अलीपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। उसे पेट में गोली लगी है जो एयरगन का छर्रा था।। पुलिस ने मामले में एक किशोर को हिरासत में लिया है। उसके पास से एयरगन को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि घायल युवक को जो गोली लगी थी वह एयरगन से फायरिंग की गयी थी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 10 बजे पीड़ित अभिषेक अपने दोस्तों के साथ बनमाली घोषाल लेन और जेम्स लॉन्ग सरणी के क्रॉसिंग पर खड़ा था। इस दौरान अचानक एक गोली उसके पेट में आ लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि उसे शक है कि सड़क के दूसरी ओर स्थित किसी इमारत से गोली चलाई गई। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित इमारत में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान चौथी मंजिल के एक फ्लैट से एक एयरगन बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में 17 वर्षीय एक किशोर की पहचान भी की है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है। घटना के बाद घायल अभिषेक को पहले विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एयरगन से गोली कैसे चली, यह हादसा था या जानबूझकर की गई फायरिंग। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक को एयरगन कहां से मिला ।