कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

वॉटगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में ठगी के शिकार व्यक्ति ने वॉटगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि नामजद आरोपियों ने आपराधिक साजिश के तहत शिकायतकर्ता और उसके बेटे को धोखे में डालकर लाखों रुपये की ठगी की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने उसके बेटे रेहान अली को कनाडा में आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए खुद को विदेश में प्लेसमेंट दिलाने वाला एजेंट बताया और तमाम औपचारिकताओं का हवाला दिया। आरोप है कि इसी बहाने उन्होंने शिकायतकर्ता से उसके बेटे के मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट और कुल 10 लाख रुपये प्राप्त किए। यह रकम अलग-अलग किश्तों में बैंक ट्रांजैक्शन और नकद के रूप में दी गई।

एफआईआर में बताया गया है कि कुछ समय बाद आरोपियों ने रेहान अली के नाम पर कनाडा जाने का हवाई टिकट और वर्क वीज़ा उपलब्ध कराया। हालांकि जब दस्तावेजों की गहन जांच की गई, तो यह सामने आया कि टिकट और वीज़ा दोनों ही फर्जी थे। इसके बाद शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने न केवल जाली दस्तावेजों को असली बताकर इस्तेमाल किया, बल्कि रेहान अली का मूल पासपोर्ट भी अब तक वापस नहीं किया है। आरोपियों पर पासपोर्ट का बेईमानी से दुरुपयोग और ग़बन करने का भी आरोप है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और सभी लेन-देन व दस्तावेजों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in