जादवपुर फायरिंग: प्रेमी के शादीशुदा होने का पता चलने पर युवती ने तोड़ा था रिश्ता

बिहार की बंदूक से चली थी गोली!
सोमवार की रात जादवपुर में इसी जगह पर हुई थी फायरिंग
सोमवार की रात जादवपुर में इसी जगह पर हुई थी फायरिंग
Published on

कोलकाता : जादवपुर के विजयगढ़ इलाके में एक युवती को लक्ष्य कर की गयी फायरिंग मामले में सनसनीखेज तथ्य सामने आये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती पर गोली चलाने वाले युवक का नाम रवि भारद्वाज है। वह बिहार के बेगुसराय का रहनेवाला है। जांच अधिकारियों का अनुमान है कि अभियुक्त युवती को गोली मारने के लिए बिहार से बंदूक लेकर कोलकाता आया था। घटना के समय निशाना चूकने पर वह फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त रवि भारद्वाज बंगलुरू में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता है। उसी कंपनी में नौकरी करने के दौरान पीड़ित युवती के साथ अभियुक्त की पहचान हुई। उनकी पहचान जल्द ही प्यार में बदल गयी। आरोप है कि कुछ महीने तक दोनों साथ में लिव इन में रहे थे। कुछ महीने पहले युवती ने अभियुक्त के मोबाइल पर दूसरी महिला की तस्वीर देखकर आपत्ति जतायी थी। पीड़िता को बाद में पता चला कि अभियुक्त पहले से शादीशुदा है और उसे अंधेरे में रखकर उसकी भावनाओं से खेल रहा है। ऐसे में युवती ने अभियुक्त के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया। बाद में बंगलुरू में अभियुक्त ने युवती पर दबाव बनाये रखने की कोशिश की। युवती ने जब उसकी बात मानने से इंकार किया तो अभियुक्त ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। बाद में युवती बंगलुरू की नौकरी छोड़कर कुछ महीने पहले कोलकाता आ गयी। आरोप है कि कोलकाता आने के बाद भी अभियुक्त उसे परेशान कर रहा था। इस बीच सोमवार की रात अभियुक्त ने उसे लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। हालांकि युवती को गोली नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अभियुक्त बिहार से सिंगल शटर लेकर कोलकाता आया था। फिलहाल अभियुक्त की तलाश की जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम पीड़ित युवती जब अपने घर में थी तभी अभियुक्त उससे बातचीत करने के बहाने पहुंचा। आरोप है कि अभियुक्त ने वहां लड़की को देखते ही उसे लक्ष्य कर फायरिंग कर दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in