सोनारपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक और अभियुक्त गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : सोनारपुर में हुई एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक अभियुक्त अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभिजीत मंडल है। उसे सोमवार की देर रात सोनारपुर दक्षिण के आरापांच इलाके से एक विशेष अभियान चलाकर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वारदात के समय अभिजीत मंडल भी मौके पर मौजूद था और उसने मृतक युवक की बेरहमी से पिटाई में सक्रिय भूमिका निभाई थी। मृतक की पहचान रंजीत मंडल के रूप में की गई है, जो स्थानीय निवासी था। बताया जाता है कि साइकिल को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद रंजीत की बुरी तरह पिटाई की गई। उसे गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी और पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दायर की थी। इनमें से अब तक चार की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी फरार है। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस की एक विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोप सोनारपुर 2 पंचायत के सदस्य नारायण राय और उनके सहयोगियों पर लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सदस्य की मौजूदगी में इस तरह की घटना होना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा है। स्थानीय लोगों ने मृतक के लिए न्याय की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की अपील की है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का चार्जशीट अदालत में दाखिल किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in