अम्हर्स्ट स्ट्रीट में व्यक्ति के सीने में घोंपा चाकू

पिता पर हुए हमले के विरोध में युवक ने चाकू से किया वार
अम्हर्स्ट स्ट्रीट में व्यक्ति के सीने में घोंपा चाकू
Published on

कोलकाता : महानगर में सड़क पर चमड़े से भरा बोरा रखने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति के सीने में चाकू घोंप दिया गया। घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत हर्सी स्ट्रीट इलाके की है। घायल व्यक्ति का नाम मो.जियाउल हक है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में हमलावर बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मो. मोबिन और मो. इस्तियाक हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सोमवार को हर्सी स्ट्रीट में रहनेवाले मो.मोबिन का मो.जियाउल हक के साथ सड़क पर चमड़े से भरा बोरा रखने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि मो.मोबिन का चमड़े का व्यवसाय है। वह चमड़े से भरा बोरा अपने घर के बगल में रख देता था। सोमवार को मो. जियाउल ने इसका विरोध किया। आरोप है कि विवाद के दौरान मो.जियाउल ने अचानक मो.मोबिन के सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसे घायल करने की कोशिश की। हमले में मोबिन के सिर में चोट आयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोबिन के बेटे मो. इस्तियाक ने अचानक चाकू लेकर मोबिन से सीने में घोंप दिया। हमले में घायल मोबिन को पहले स्थानीय एसवीएस मारवाड़ी अस्पताल और बाद में ईएम बाईपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमले के आरोप में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in