सोनारपुर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त की तस्वीर
गिरफ्तार अभियुक्त की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम सुदीप्त दास उर्फ बिट्टू (39) है, जो राजपुर–सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर (21) का निवासी है। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, अभियुक्त ने लगभग 15 दिन पहले एक अवैध हथियार अपने घर में लाकर अपनी मां और दोस्तों को दिखाया था। इसके बाद यह जानकारी सोनारपुर थाने को गुप्त स्रोत से मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने गुप्त तलाशी अभियान चलाकर अभियुक्त के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। सोनारपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त के घर से हथियार और कारतूस बरामद करना पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सफलता रही। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने वाले लोग समाज के लिए खतरा हैं और पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती बरत रही है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि उसने यह हथियार कहाँ से प्राप्त किया और इसके पीछे कोई बड़ी योजना तो नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद सुदीप्त दास उर्फ बिट्टू को बारुईपुर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों को समय रहते रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई न केवल अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ संदेश देती है, बल्कि स्थानीय सुरक्षा को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि सोनारपुर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी जारी रहेगी। इस मामले में पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि अभियुक्त के संपर्कों की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं। सामान्य नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत होगी। यह गिरफ्तारी यह भी दर्शाती है कि पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in