अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर 26.46 लाख की ठगी

यूपी के आजमगढ़ से युवक गिरफ्तार
 गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक यादव
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक यादव
Published on

कोलकाता : महानगर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें अमेरिका की एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कोलकाता निवासी एक व्यक्ति से 26.46 लाख रुपये ठग लिये गये। पीड़ित संगबरन घोष, जो तालतल्ला थाना अंतर्गत एस.एन. बनर्जी रोड के निवासी हैं, ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसे कथित तौर पर ठगी में इस्तेमाल किया गया था।

क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संगबरन घोष को अक्टूबर 2024 में एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें अमेरिका की एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी का ऑफर दिया गया था। ईमेल में भेजा गया ऑफर लेटर देखने में पूरी तरह वास्तविक लग रहा था। आरोप है कि जालसाज ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए संगबरन से विभिन्न प्रक्रिया शुल्क, दस्तावेज सत्यापन शुल्क और वीज़ा प्रक्रिया के नाम पर रुपये मांगे। जालसाज की बातों पर विश्वास करते हुए संगबरन ने उसके द्वारा दिये गये बैंक खाते में कुल 26.46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये।

कुछ दिनों बाद जब जालसाज का संपर्क टूट गया और ईमेल का जवाब आना बंद हो गया, तब संगबरन को ठगी का संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पूरा पैसा यूपी के आजमगढ़ स्थित एक बैंक खाते में गया है। इसके बाद साइबर क्राइम विभाग ने तकनीकी निगरानी और बैंक विवरणों के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया। पुलिस टीम आजमगढ़ पहुंची और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर कोलकाता ले आयी।

फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं। पुलिस का मानना है कि इस तरह की ठगियां सुनियोजित नेटवर्क के जरिए की जाती हैं। जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in