

कोलकाता : कसबा थानांतर्गत रूबी क्रॉसिंग के निकट स्थित पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये नकद चुराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शेख जैनुल आलम (30) है। वह इंटाली के कॉन्वेंट लेन का रहनेवाला है। उसके पास से 64 हजार रुपयेे बरामद किये गये हैं। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले प्रमोद महतो ने शिकायत दर्ज करायी थी कि पेट्रोल पंप के कैश बॉक्स से किसी ने 80 हजार रुपये नकद चुरा लिये हैं। मामले की जांच के दौरान कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर 64 हजार रुपये बरामद कर लिये गये।