

कोलकाता : महानगर में कर्जदारों द्वारा रोजाना रुपये लौटाने के लिए दबाव बनाने से परेशान एक महिला ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। घटना इकबालपुर थानांतर्गत इकबालपुर लेन की है। मृतका का नाम नसीमा बेगम (48) है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम जावेद इकबाल, मो.वसीम, यास्मीन बेगम, सलमा खातून और फरजाना हुसैन हैं। सभी अभियुक्त इकबालपुर थाना इलाके के रहनेवाले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की इकबालपुर के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला को सुबह 9.30 बजे एसिड पीने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतका की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि 5 अभियुक्तों ने उसकी बहन पर कर्ज के तौर पर लिये गये रुपये लौटाने का काफी दबाव बनाया था। अभियुक्तों के तगादे से परेशान होकर मंगलवार की सुबह महिला ने अपने घर में एसिड पी लिया। उसे गंभीर अवस्था में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि कुछ महीने पहले महिला ने अभियुक्तों से लोन लिया था। रुपये नहीं लौटा पाने के कारण आरोपितों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। इसकी जानकारी उसने अपने रिश्तेदारों को दी थी।
हरिदेवपुर में छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला
हरिदेवपुर थानांतर्गत कैलाश घोष रोड स्थित मकान से एक 14 वर्षीया छात्रा का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात छात्रा को कमरे के अंदर फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पढ़ाई नहीं करने पर मां ने डांट लगायी थी। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।