शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 15.40 लाख की ठगी

वॉट्सएप ग्रुप के जरिए जालसाजी का आरोप
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक महिला से 15.40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता पिंकी बनर्जी ने वॉटगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता के अनुसार, 1 नवंबर 2025 को उनके वॉट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से एक लिंक प्राप्त हुआ। लिंक खोलते ही वह एक वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ गईं। इस ग्रुप के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के शेयरों से संबंधित अपडेट मिलने लगे। कुछ दिनों बाद ग्रुप की ओर से उन्हें शेयर बाजार में निवेश के लिए एक ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया। इसी दौरान महिला से संपर्क किया गया, जिसे खुद को अकाउंट मैनेजर बताने वाले व्यक्ति ने ऐप चलाने की प्रक्रिया समझाई और निवेश करने पर भारी मुनाफे का लालच दिया। आरोप है कि झांसे में आकर पिंकी ने पहले 10 हजार रुपये निवेश किये और बाद में उक्त व्यक्ति के निर्देश पर अलग-अलग बैंक खातों में किस्तों में कुल 15.40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये।

कुछ दिनों बाद ऐप में निवेश की गई राशि का मूल्य करीब 40 लाख रुपये दिखने लगा। जब पीड़िता ने रकम निकालने की कोशिश की तो आरोपितों ने उन्हें रोकते हुए और अधिक मुनाफे का लालच देकर दोबारा निवेश करवाया। इसके बाद ऐप में निवेश की राशि का मूल्य लगभग 76 लाख रुपये दिखाया गया। हालांकि, जब पीड़िता ने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया और कथित रूप से 8.45 लाख रुपये ब्रोकरेज फीस के रूप में जमा करने की मांग की गई। कई बार प्रयास के बावजूद वह अपनी राशि निकालने में असफल रहीं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से उनसे 15.40 लाख रुपये की ठगी की है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले को लेकर संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in