कार पार्किंग को लेकर महिला से मारपीट और अभद्रता

जोड़ाबागान थाने में मामला दर्ज
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जोड़ाबादान थानांतर्गत निमतल्ला लेन इलाके की है। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने जोड़ाबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 4 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12.30 बजे जब वह आरोपित पप्पू राय के घर केे सामने अपनी कार को सड़क पर पार्क कर रही थी तभी दोनों के बीच इसे लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने उसे रास्ते में गलत तरीके से रोका। आरोप है कि आरोपित ने उन्हें धक्का दिया, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। साथ ही महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। इसी बात को लेकर आरोपित ने कथित तौर पर यह हरकत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in