

कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के जादवपुर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और उनकी चार साल की बेटी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
हादसा कैसे हुआ?
मृतक महिला का नाम देवश्री मंडल (28) था। वह मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। जादवपुर आठबी बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार एस-31 बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में देवश्री मंडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति और बेटी ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
देवश्री की मौत के बाद उनके पति को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए ईडीएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, देवश्री की चार साल की बेटी इस भयंकर हादसे में पूरी तरह सुरक्षित रही, जो कि किसी चमत्कारी रूप से बच गई। जादवपुर में हुए इस हादसे ने फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों की लापरवाही की गंभीरता को उजागर किया है। एक परिवार की खुशियां पल भर में एक हादसे में बदल गईं। जहां एक ओर मां की जान चली गई, वहीं एक छोटी सी बच्ची ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह हादसा शहर में लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं का एक दुखद उदाहरण है।