

कोलकाता : सुबह हल्की ठंड का एहसास।ठंड के मौसम का इंतजार सभी कर रहे हैं। लेकिन, ठंड नहीं, बल्कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र फिर से आ रहा है। और यह बारिश अब बंगाल और राज्य के लोगों के लिए एक पूर्वाभास है। अगले 36 घंटों में राज्य के आकाश में एक नए निम्न दबाव का प्रभाव।
बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बना है। जो अगले 36 घंटों में फिर से एक गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा। जिसके कारण सप्ताहांत में बारिश होगी। अगले शुक्रवार को तटीय जिलों में बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल भी छिटपुट बारिश से सराबोर रहेगा। इसका असर शनिवार से कोलकाता शहर में दिखाई देगा। छुट्टी वाले दिन, यानी शनिवार और रविवार को कोलकाता और आसपास के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- कोलकाता और हावड़ा की ‘बिगड़ी हवा’, AQI पहुंचा 364
अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव का पहला प्रभाव 24 परगना और मेदिनीपुर में पड़ेगा। झारग्राम और उसके आसपास के जिलों में भी बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश की मात्रा ज़्यादा नहीं होगी। फ़िलहाल भारी बारिश का कोई ख़तरा नहीं है। जो भी बारिश होगी वह हल्की से मध्यम होगी। इस दौरान उत्तर बंगाल में गरज और बिजली कड़कने की संभावना है। मौसम विभाग ने ख़ास तौर पर दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे पहाड़ी ज़िलों में बारिश का अनुमान जताया है। शनिवार और रविवार को राज्य के सभी ज़िलों में बारिश होगी।
बुधवार को, उससे पहले या बाद में हल्की बारिश की संभावना है। पूरे बंगाल में आसमान साफ़ और धूप खिली रहेगी। जलवाष्प की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जाएगी। एक-दो ज़िलों में सुबह हल्की धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। शहर और उपनगरों में आज अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा।