नारकेलडांगा में गृहिणी की गला दबाकर हत्या

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : नारकेलडांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा दिनेन्द्र स्ट्रीट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान नैना कुमारी उर्फ राखी सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के नवादा जिले की रहने वाली थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति संजय सिंह और उसकी बहन रेखा पोवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, संजय सिंह की शादी दो वर्ष पूर्व नैना कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही संजय और उसके परिवार के अन्य सदस्य लगातार नैना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसे आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। 29 सितंबर को नैना की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, जिसे प्रारंभ में अस्वाभाविक मौत करार दिया गया था।

हालांकि, 17 अक्टूबर को जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो इस घटना की सच्चाई का खुलासा हुआ। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि नैना की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके बाद मृतका के भाई मनीष सिंह ने नारकेलडांगा थाने में पति संजय सिंह और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय सिंह और उसकी बहन रेखा पोवाल को गिरफ्तार कर सियालदह कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और संजय एवं रेखा से पूछताछ जारी है। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावहता को उजागर किया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in