कोलकाता: पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के बारानगर में राजनीतिक रंजिश में एक दिव्यांग क्रिकेटर की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां BJP से जुड़े दिव्यांग क्रिकेटर कमल सरकार उर्फ काजू की टीएमसी पार्षद शांतनु मजूमदार ने बीच सड़क पर पिटाई की है। क्रिकेटर काजू हाल में हुए लोकसभा चुनावों से पहले BJP में शामिल हुए थे। उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंद्र अधिकारी ने पार्टी में शामिल कराया था।
इस वारदात के बाद पीड़ित दिव्यांग क्रिकेटर ने पुलिस को शिकायत दी है। राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके काजू ने बताया कि उनके ऊपर राजनीतिक रंजिश की वजह से हमला हुआ है। उनके बीजेपी ज्वाइन करने से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के नेता खार खाए हुए हैं। पहले उन्हें कई बार धमकी दी गई और अब उन्हें सरेआम बीच सड़क पर पीटा गया है। इस घटना की वजह से क्रिकेटर काजू और उनके परिवार के लोग डरे सहमे हैं।
नार्दन पार्क के पास की वारदात
काजू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह उत्तर 24 परगना के बारानगर नगर पालिका क्षेत्र में रहते हैं। बुधवार की रात वह वार्ड नंबर 1 नॉर्दर्न पार्क के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 से तृणमूल पार्षद शांतनु मजूमदार उर्फ मेजर और उनके साथियों ने उन्हें घेर लिया और परेशान करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: तीसरी बार भारत के NSA बने अजीत डोभाल, PM मोदी के प्रधान सचिव बने रहेंगे पीके मिश्रा
शराब के नशे में की पिटाई
उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ बीच सड़क पर मारपीट की। काजू के मुताबिक आरोपियों ने उनके गाल पर थप्पड़ मारा। इस वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत थे। उधर, घटना की जानकारी होने पर बारानगर नगर परिषद के सदस्य अंजन पाल इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं शोभनीय नहीं हैं।