West Bengal Train: बंगाल में 17 जोड़ी लोकल ट्रेनें हुई रद्द, जानिए क्या है कारण

West Bengal Train: बंगाल में 17 जोड़ी लोकल ट्रेनें हुई रद्द, जानिए क्या है कारण
Published on

कोलकाता: रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि डानकुनी सहित बारुईपाड़ा, बर्धमान, मध्यमग्राम, केंटोनमेंट, दत्तपुकुर, कालीयानी सीमांत और नैहाटी-बंदेल शाखाओं में कुल 17 जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द की जाएंगी। यह निर्णय सियालदह-डानकुनी शाखा पर चल रहे पुल निर्माण कार्य के कारण लिया गया है। सियालदह-डानकुनी शाखा के बालिघाट और बाली होल्ट स्टेशन के बीच सीसीआर-15 पुल के गार्डर बदलने के लिए आगामी 22 जनवरी, बुधवार रात से 27 जनवरी, सोमवार सुबह 4 बजे तक 100 घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके कारण पहले ही सियालदह-डानकुनी मार्ग पर 22 जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द की जा चुकी थीं। इसके अलावा, बारुईपाड़ा शाखा में 2 जोड़ी, कालीयानी सीमांत शाखा में 3 जोड़ी, मध्यमग्राम, बर्धमान, दमदम केंटोनमेंट और दत्तपुकुर शाखा में कुल 4 जोड़ी ट्रेनें रद्द होंगी। वहीं, नैहाटी-बंदेल शाखा में 8 जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।

बस सेवाओं में बदलाव
इतनी सारी ट्रेनें रद्द होने के कारण डानकुनी से दक्षिणेश्वर और बीटी रोड तक यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या को हल करने के लिए शुक्रवार को परिवहन भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे, निजी बस मालिक संघ और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस दौरान सभी कोलकाता-मुखी बसें पुरानी बाली पुल से होकर दक्षिणेश्वर तक जाएंगी। वहीं, डानकुनी की ओर जाने वाली बसें बेलघरिया एक्सप्रेसवे से होकर और निवेदिता पुल के ऊपर से चलेंगी। अगर यात्रियों को दक्षिणेश्वर तक जाना होगा, तो उन्हें पुल पार कर डानकुनी की ओर जाने वाली बसों में बैठना होगा। इस दौरान, डानकुनी की ओर जाने वाली बासों के लिए निवेदिता पुल के टोल का भुगतान रेलवे द्वारा किया जाएगा। साथ ही, सरकारी और निजी बसें इस रास्ते से यात्रा करेंगी। इसके अतिरिक्त, कुछ दूरदराज की इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गई हैं, जिनमें उत्तर बंगाल और शियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें इस अवधि में हावड़ा से नहीं चलेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in