

कोलकाता : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन) ने बिजनेस संवाद 2025 का आयोजन सॉल्टलेक सेक्टर-5 में किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों को व्यापार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधनों से अवगत कराना था। इस सम्मेलन में प्रमुख वक्ता के रूप में बिजनेस बुल्स के सह-संस्थापक प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने एसएमई और आईपीओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं सीए विष्णु बासिया ने एमएसएमई के महत्व और उसके लाभों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। सम्मेलन के सचिव पंकज कुमार भालोटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक शरद और ज्वाइंट सेक्रेटरी शैलेश जिंदल, बसंत गध्यान, सीए गणेश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।