बंगाल में ठंड की रफ्तार तेज, उत्तर में तापमान और गिरने के आसार

बंगाल में ठंड की रफ्तार तेज, उत्तर में तापमान और गिरने के आसार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आखिरकार, सर्दी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि फिलहाल, सर्दी का मिजाज बना रहेगा। कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है। आने वाले दिनों में दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाएगा। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में तापमान पहले ही 5-9 डिग्री तक पहुंच चुका है।

दक्षिण बंगाल में मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बंगाल की खाड़ी में कहीं भी कोई साइक्लोन या लो-प्रेशर एरिया नहीं है। इसलिए बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम अभी सूखा रहेगा। दक्षिण बंगाल के बांकुरा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया, हावड़ा, ईस्ट और वेस्ट बर्दवान में सर्दी का असर बढ़ेगा। अभी कोलकाता में तापमान 15 डिग्री है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। कोलकाता, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, नादिया समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

उत्तर बंगाल में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। अगले सात दिनों में उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान थोड़ा और गिर सकता है। हालांकि, ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in