

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पाटुली इलाके के आवासीय इलाकों से एक महीने तक चले ऑडिट के दौरान कोलकाता पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केईआईआईपी) के तहत लगाए गए कुल 85 पानी के मीटर गायब पाए गए। इस पर केईआईआईपी द्वारा नियुक्त कंपनी ने पाटुली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। आनंदपुर व पाटुली सेवा क्षेत्र के वार्ड 101, 102, 107, 108 और 110 में नियमित रीडिंग के दौरान गायब मीटरों का पता चला। यह मीटर जल हानि प्रबंधन परियोजना के लिए प्रदर्शन-आधारित अनुबंध के हिस्से के रूप में लगाये गये थे। शिकायत में कहा गया है, ‘हमारे प्रतिनिधि पानी के उपयोग के पैटर्न को रिकॉर्ड करने के लिए मासिक दौरे करते हैं और हाल ही में किये गये निरीक्षणों के दौरान उन्होंने कई घरों से मीटर गायब पाये।’ गायब मीटरों की वास्तविक संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने प्रभावित संपत्तियों के विस्तृत पते अधिकारियों को उपलब्ध कराये हैं। पुलिस का दावा है कि लगभग 85 ऐसे परिसरों की पहचान पहले ही की जा चुकी है। पाटुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिकांश घरों में पानी के मीटर लगाये गये हैं और हर महीने हमारे प्रतिनिधि पानी के उपयोग के पैटर्न की गणना करने के लिए मीटर रीडिंग लेने के लिए सभी घरों का दौरा करते हैं।