

कोलकाता : सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने एवं लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने आखिरकार वजाहत खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह गार्डनरिच इलाके का रहनेवाला है। ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार ने बताया कि कोलकाता पुलिस के डीडी के एआरएस अधिकारियों ने सोमवार की शाम को उसे अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत राजाबाजार इलाके के के.सी. सेन स्ट्रीट के एक फ्लैट से पकड़ा है। वजाहत को पकड़ने के लिए एआरएस की टीम ने दीघा और हावड़ा में भी छापामारी की थी। उसे गोल्फग्रीन थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिनों पहले वजाहत के खिलाफ हिंदू देवी-दवेताओं को लेकर आपित्तजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए गोल्फग्रीन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। वहीं दूसरी तरफ असम में भी वजाहत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी। उसे पकड़ने के लिए असम पुलिस की टीम कोलकाता आयी थी और कई बार छापामारी की लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। इस बीच सोमवार को कोलकाता पुलिस ने वजाहत को गिरफ्तार कर लिया। यहां उल्लेखनीय है कि वजाहत ने शर्मिष्ठा पनौली के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की शिकायत कुछ दिनों पहले गार्डनरिच थाने में दर्ज करायी थी। वजाहत की शिकायत पर ही कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनौली को गिरफ्तार किया था।