

विश्वकर्मा हस्त कला संघ द्वारा आयोजित बाबू घाट में गंगासागर तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए बनाए गए शिविर का आज समापन दिवस था. भारतीय विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा के अध्यक्षता में समारोह प्रारम्भ हुआ.
भारतीय विश्वकर्मा समाज के चेयरमैन श्री प्रभु नाथ शर्मा, सचिव, श्री बृज मोहन शर्मा, सहायक सचिव श्री संजय शर्मा तथा Dr,श्रीमती स्वाति शर्मा जी मंच पर उपस्थित थे. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा एक होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग मांगा.
एकसाथ मिलकर समाज के अंदर सभी बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए.6 दिन काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को तथा सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं को हार्दिक धन्यवाद देते हुए सभा समाप्त कर दी गई.