हुगली में ‘विश्व इज्तेमा’ को लेकर बैठक

बैठक में राज्य के 3 मंत्री शामिल हुए
मंत्री सुजीत बोस बैठक में शामिल होकर लौटते हुए
मंत्री सुजीत बोस बैठक में शामिल होकर लौटते हुए
Published on

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : दादपुर में 32 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ‘विश्व इज्तेमा’ आयोजित होने जा रहा है। इस विशाल धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे। इसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। इज्तेमा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसको लेकर मंगलवार को एक अहम बैठक हुई जिसमें राज्य के तीन मंत्री सुजीत बोस, पुलक रॉय, बेचाराम मन्ना और 8 सरकारी विभाग के सचिव मौजूद रहे। इज्तेमा स्थल पर विशाल क्षेत्र में तंबू लगाए गए हैं, जहां धार्मिक प्रवचन होंगे। मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है और बिना किसी विघ्न बाधा के सम्पन्न होगी। इस बैठक में जिला सभाधिपति रंजन धारा, विधायक असीमा पात्र, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स विभाग की सचिव मुक्ता आर्या, जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी, हुगली ग्रामीण एसपी कामनाशीष सेन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्याम सिंह, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की डीसी मुख्यालय इशानी पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 32 वर्षों बाद बंगाल में दोबारा आयोजित हो रहे इस विश्व इज्तेमा को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। प्रशासन के अनुसार, लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए कई सड़कों पर ‘नो एंट्री’ लागू की जाएगी। इज्तेमा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। वहीं, पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, ताकि कड़ी निगरानी रखी जा सके। विशेष तौर पर कंट्रोल रूम खोला गया है। इमाम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि ऊपर वाले की कृपा से लोगों को अवसर मिला है इज्तेमा शामिल होने का और पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली के तबलीगी जमात के मौलाना साद उपस्थित रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इज्तेमा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in