एयरपोर्ट के नये निदेशक बने विक्रम सिंह

एयरपोर्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह
एयरपोर्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विक्रम सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NSCBI Airport), कोलकाता के एयरपोर्ट डायरेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। उन्होंने यह पद डॉ. पी. आर. बेउरिया के सेवानिवृत्त होने के पश्चात संभाला है। डॉ. बेउरिया ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में अपने उत्कृष्ट कार्यकाल के बाद हाल ही में सेवानिवृत्ति ली। विक्रम सिंह एक अनुभवी विमानन पेशेवर हैं, जिनके पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 1995 में AAI में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी।

अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण संचालन और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिनमें छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (मुंबई), इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली), NSCBI हवाई अड्डा (कोलकाता), इंडियन एविएशन अकादमी (नई दिल्ली) तथा AAI मुख्यालय शामिल हैं। श्री सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और BIT मेसरा, रांची से एमबीए की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने हवाई अड्डा संचालन, एयरसाइड प्रबंधन, स्लॉट आवंटन, प्रशिक्षण तथा परिवर्तन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे ICAO-प्रमाणित कोर्स डेवलपर हैं और हवाई अड्डा पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल एवं ई-लर्निंग पाठ्यक्रमों के विकास में भी सक्रिय रहे हैं।

उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल हैं :

विशेष आयोजनों के दौरान बड़े पैमाने पर उड़ानों के सफल प्रबंधन।

विमान पार्किंग और स्लॉट आवंटन के लिए नई नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन में योगदान।

कोलकाता, पटना और कुशीनगर हवाई अड्डों पर नई अवसंरचना के संचालन में सक्रिय भूमिका।

हवाई अड्डा अधिकारियों के लिए विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विकास।

NSCBI हवाई अड्डे के निदेशक के रूप में, श्री विक्रम सिंह का लक्ष्य यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा मानकों और परिचालन दक्षता को और बेहतर बनाना है। वे नवाचार, स्थायित्व और हितधारकों की सहभागिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए AAI की “उत्कृष्ट विमानन अवसंरचना और सेवाओं” की दृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in