सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयकर विभाग, कोलकाता में प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयकर विभाग, कोलकाता में प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के क्रम में देबाशीष मजूमदार, अपर महानिदेशक (सतर्कता) पूर्व, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT), कोलकाता के तत्वावधान में, सुरभि वर्मा गर्ग, आईआरएस, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम की उपस्थिति में आयकर भवन, कोलकाता के मल्टीपर्पस हॉल में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सुरभि वर्मा गर्ग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में स्वामी वेदतीतानंद, संवाददाता, रामकृष्ण मिशन, श्री सुप्रिया सिन्हा, निदेशक (परिवर्तन एवं रणनीति), पीयरलेस समूह, तथा श्री डी. के. दास, सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त, जैसे प्रतिष्ठित वक्ताओं ने सतर्कता, पारदर्शिता और ईमानदारी के महत्व पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सतर्कता केवल सरकारी प्रक्रिया का एक भाग नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है, जो नागरिकों और कर्मचारियों दोनों में नैतिक मूल्यों को सशक्त बनाता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जब संगठन के प्रत्येक सदस्य ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हैं, तभी संस्थागत भरोसा और जनविश्वास स्थापित होता है।

कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिष्ठित स्कूलों के विद्यार्थियों, आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

अपने संबोधन में देबाशीष मजूमदार ने कहा कि इस वर्ष सतर्कता अभियान का विषय “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” अत्यंत सार्थक है। यह हमें याद दिलाता है कि ईमानदारी और पारदर्शिता वे मूल्य हैं जिन्हें बनाए रखना हमारे राष्ट्र के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर सतर्कता और निष्ठा का पालन करेगा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन आयकर विभाग की पारदर्शी कार्यप्रणाली और सुशासन के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in