कोलकाता–बैंकॉक रूट पर वियतजेट थाईलैंड की नई उड़ानें 4 जनवरी से शुरू

कोलकाता–बैंकॉक रूट पर वियतजेट थाईलैंड की नई उड़ानें 4 जनवरी से शुरू
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

काेलकाता : विदेशी एयरलाइंस वियतजेट ने बैंकॉक–कोलकाता रूट पर उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा 4 जनवरी से शुरू होगी। एयरलाइन ने पहले 16 नवंबर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन विमान उपलब्ध न होने के कारण इसमें देरी हुई। बैंकॉक से आने वाली उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 10:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगी।

कोलकाता–बैंकॉक रूट पर वियतजेट थाईलैंड की शुरुआत यात्रियों के लिए बेहतरीन विकल्प है। उन्होंने एयरलाइन की सेवाओं और गंतव्य की सराहना करते हुए इसे पर्यटन व व्यापार दोनों के लिए लाभकारी बताया।

अंजनी धानुका, ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के पूर्वी अध्यक्ष व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन

इंडिगो की भी कोलकाता–फुकेट के बीच रोज़ाना उड़ान है। के अनुसार, “वियतजेट एक लो-कॉस्ट एयरलाइन है, लेकिन इसकी खासियत अलग-अलग किरायों पर मिलने वाली तीन-श्रेणी की सेवा है।” वियतजेट की सेवाएं इस प्रकार हैं : इकोनॉमी क्लास : बिना अतिरिक्त सुविधाओं के किफायती सेवा। डीलक्स क्लास : इकोनॉमी से 5–20% अधिक किराया (मौसम के अनुसार), प्राथमिक चेक-इन, मुफ्त सीट चयन, 20 किग्रा चेक-इन बैगेज, 7 किग्रा हैंड बैगेज और मुफ्त फ्लाइट बदलाव की सुविधा।

स्कायबॉस क्लास : डीलक्स से 5–20% अधिक किराया, 10 किग्रा हैंड बैगेज, 30 किग्रा चेक-इन बैगेज, लग्जरी लाउंज, समर्पित प्राथमिक चेक-इन, विमान तक विशेष शटल सेवा, प्रीमियम सीट चयन और उड़ान के दौरान भोजन व पेय। कोलकाता पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण गेटवे है, जहां से दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए अवकाश यात्राओं की मांग अधिक है। इसी बढ़ती मांग का लाभ उठाकर वियतजेट थाईलैंड इस बाजार में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहता है, जहां थाईलैंड जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in