

कोलकाता : महानगर में एक गृहिणी के घर से सोने के गहने चोरी होने के मामले में उनके बेटे का मित्र संदिग्ध के रूप में सामने आया है। वीडियो कॉल में आरोपfl युवक के हाथ में वही गहने देखकर एक अन्य छात्र चौंक गया और उसी कॉल के आधार पर चोरी का सुराग मिल गया। हाउसवाइफ़ ने इस छात्र के खिलाफ सर्वे पार्क थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज करा/r है। घटना के बाद से आरोपित युवक फरार है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला कुछ दिन पहले परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नैहाटी के बड़ो मां मंदिर में पूजा करने गयी थीं। उस समय उनका बेटा घर पर था। उनके बेडरूम की ड्रेसिंग टेबल पर लाखों रुपये के सोने के गहने रखे थे। बेटा और उसका एक दोस्त उसी कमरे में गये थे। बाद में बेटे और एक अन्य मित्र ने स्वीकार किया कि उन्होंने वहां गहने देखे थे। महिला जब पूजा करके लौंटी, तो उन्होंने पाया कि गहने गायब हैं। गहनों की काफी तलाश के बाद उनका शक बेटे के दोस्त पर गया। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि संदिग्ध छात्र ने अपने कई दोस्तों को फोन कर कहा है कि वह अब “बहुत पैसे का मालिक है” और वह इस पैसे के साथ गायब हो जाएगा।
इसके बाद एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली। युवक ने एक मित्र को वीडियो कॉल कर वही सोने के गहने दिखाए और कहा कि वह उन्हें बेचने जा रहा है। इन सब तथ्यों के बाद महिला ने सर्वे पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संतोषपुर झील के पास आरोपित छात्र के घर पर छापा मारा, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस का अनुमान है कि गहने बेचकर मिले पैसों के साथ वह कोलकाता से बाहर भाग गया है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।