बहूबाजार में दो गुटों के बीच विवाद, बीमार व्यक्ति की मौत

बहूबाजार के गोविंद चंद्र लेन की घटना
बहूबाजार में दो गुटों के बीच विवाद, बीमार व्यक्ति की मौत
Published on

कोलकाता : मध्य कोलकाता में मंगलवार की सुबह पुराने विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। घटना बहूबाजार थानांतर्गत गोपाल चंद्र लेन में एक इमारत के बाहर हुई है। यहां दो युवकों के बीच झड़प के दौरान एक ने दूसरे को जोरदार धक्का मारा। धक्के के कारण एक युवक जमीन पर गिर गया और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद इजहार अहमद (40) के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गोपाल चंद्र लेन में एक इमारत की छत पर मोहम्मद इजहार का एक अन्य युवक के साथ किसी पुराने मामले को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपित ने मोहम्मद इजहार को जोर से धक्का दे दिया, जिससे जमीन पर गिरने से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर करीब 4:30 बजे इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही बहूबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आरोपित के खिलाफ बहूबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पुराने विवाद के कारण झगड़े की बात पता चली है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक को दिल की बीमारी थी। उसका इलाज चल रहा था। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in