

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बारुईपुर : दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के बृंदाखाली इलाके में सोमवार सुबह एक खुले मैदान में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखा और तुरंत बारुईपुर थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अभिषेक रंजन ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र 30-35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान संदेह को और गहरा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक के कपड़ों से सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बृंदाखाली के निवासियों ने रात के समय इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत की है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “रात में अक्सर अजनबी लोग दिखते हैं, जिससे डर रहता है।” इस घटना ने क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाने का फैसला किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो मौत के कारणों को स्पष्ट करेगी। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इस घटना पर चिंता जताते हुए त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग की है। बारुईपुर के एक तृणमूल नेता ने कहा, “यह चिंताजनक है। पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ना चाहिए।” पुलिस ने दावा किया है कि सभी संभावित सुरागों पर काम चल रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर घटना की जांच में जुट गई है।