

कोलकाता : धर्मतल्ला बस स्टैंड की जगह एक अत्याधुनिक अंडरग्राउंड मल्टी-मॉडल कार पार्किंग परियोजना को मूर्त रूप देने की दिशा में कोलकाता नगर निगम और राज्य परिवहन विभाग तेजी से कार्य कर रहे हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा धर्मतल्ला स्थित बस स्टैंड को स्थानांतरित किए जाने के निर्देश के बाद इस क्षेत्र के पुनर्विकास की योजना बनाई जा रही है। बुधवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहशीष चक्रवर्ती, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में धर्मतल्ला बस स्टैंड की मौजूदा जगह पर प्रस्तावित अंडरग्राउंड मल्टी-मॉडल कार पार्किंग परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। राइट्स के अधिकारियों ने इस परियोजना की तकनीकी विशेषताओं पर आधारित एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें कुल 900 कारों को एक साथ पार्क करने की व्यवस्था होगी। पार्किंग सुविधा के लिए तीन प्रमुख प्रवेश और निकासी द्वार प्रस्तावित किए गए हैं। पहला रासमणि एवेन्यू स्थित कर्जन पार्क क्षेत्र में, दूसरा डफरिन रोड स्थित कोलकाता प्रेस क्लब के समीप और तीसरा वर्तमान धर्मतल्ला बस स्टैंड के पास। मेयर फिरहाद हकीम ने बैठक के बाद बताया कि यह परियोजना न केवल कोलकाता के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में मदद करेगी, बल्कि यात्रियों और नागरिकों के लिए बेहतर पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राइट्स इस परियोजना की मौजूदा प्रस्तुति में कुछ तकनीकी और व्यावहारिक बदलावों के साथ एक नया प्रस्ताव तैयार करेगा। इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देकर राज्य सचिवालय में प्रस्तुत किया जाएगा।