उड़ान संस्था ने सेवा और स्नेह के साथ मनाया नव वर्ष

संस्था द्वारा जरूरतमंदों में कपड़ों का वितरण
संस्था द्वारा जरूरतमंदों में कपड़ों का वितरण
Published on

कोलकाता : सामाजिक संस्था ‘उड़ान, श्री भूमि’ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ मंदिर में सामूहिक रूप से खुशियां बांटते हुए नव वर्ष मनाया। जहां समाज का एक बड़ा वर्ग मौज-मस्ती, पार्टियों और क्लबों में जाकर नव वर्ष मनाने का शौक रखता है, वहीं उड़ान के सदस्यों ने समाज के हर वर्ग के साथ खुशियां साझा करने का प्रयास किया। नव वर्ष के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर परिसर में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई, वहीं आसपास की बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच कंबल, ऊनी वस्त्र और खिचड़ी का वितरण किया गया। इस पहल के माध्यम से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया, जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इस अवसर पर हवन का आयोजन कर देश की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की गई। उड़ान की चेयरपर्सन किरण अग्रवाल के नेतृत्व में तथा स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों आशा जिन्दल, भावना, प्रभा शीतल अग्रवाल, हेमा किसान, निशु, साखी, स्वेता टिबरेवाल, रितु, सरोज, मनिषा जैन, खुशी, मीनू, सरिता शर्मा, मधु रस्तोगी रंजना, स्वीटी, काजल, मुस्कान आदि सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद संयोजक लक्ष्मण अग्रवाल ने दिया। संजू, विजय डोकानियां और बिक के दिनेश गोयल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in