

कोलकाता : कोलकाता महानगर में एटीएम से रुपये निकालने आए एक वृद्ध को मदद के बहाने ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एटीएम कार्ड बदलकर पीड़ित के बैंक खाते से करीब 1.97 लाख रुपये निकाल लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम माल (29) और सनत नस्कर (32) के रूप में हुई है। शुभम दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर का निवासी है, जबकि सनत कसबा के पी. मजुमदार रोड इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के पास से 1.53 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विद्यासागर कॉलोनी निवासी संजीव दे ने 22 नवंबर 2025 को नेताजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम करीब 6.15 बजे वह बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल के सामने स्थित एक एटीएम में रुपये निकालने गए थे। इसी दौरान दो युवक एटीएम के भीतर पहुंचे और खुद को मददगार बताते हुए उनसे बातचीत करने लगे। आरोप है कि रुपये निकालने में सहायता करने के बहाने ठगों ने चालाकी से संजीव दे का एटीएम कार्ड बदल दिया।
कुछ समय बाद जब संजीव दे के मोबाइल फोन पर लगातार रुपये निकासी के मैसेज आने लगे, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जांच करने पर पता चला कि उनके खाते से कुल 1.97 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने इसी तरीके से अब तक कितनी अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अजनबी की मदद लेने से बचें और सतर्क रहें।