

कोलकाता: न्यू ईयर ईव से पहले महानगर में नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखने के क्रम में कोलकाता पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रवींद्र सरोवर थाना की टीम ने जतिन बागची रोड स्थित एक अपार्टमेंट के समीप से दो युवकों को एमडीएमए (एक्स्टेसी) पिल्स और कुश (कैनाबिस की एक किस्म) के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम निखिल अग्रवाल (24) और रॉनी अधिकारी (26) हैं। निखिल गिरीश पार्क इलाके का निवासी है, जबकि रॉनी गोल्फग्रीन इलाके का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने दोनों युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा और उन्हें रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से एमडीएमए पिल्स और कुश बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त नशीले पदार्थों को रखने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल दोनों युवकों द्वारा नशीले पदार्थों की सप्लाई में किया जा सकता था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्त न्यू ईयर ईव के अवसर पर नशे की आपूर्ति के इरादे से इलाके में मौजूद थे।
पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये नशीले पदार्थ कहां से लाए गए थे और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। रवींद्र सरोवर पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए है और शहर में नशे के खिलाफ सतर्कता बढ़ा दी गई है।