सोनागाछी में व्यक्ति से लूट लिये 1.30 लाख

बड़तल्ला थाने की पुलिस ने दो महिला को किया गिरफ्तार
 सोनागाछी में व्यक्ति से लूट लिये 1.30 लाख
Published on

कोलकाता : बड़तल्ला थानांतर्गत सोनागाछी इलाके में एक व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी कर 1.30 लाख रुपये लूट लिये गये। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रिंकी धारा और राखी दास है। रविवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 1 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार फरक्का का रहनेवाला एक व्यक्ति कुछ दिनों पहले सोनागाछी में गया था। आरोप है कि वहां पर दो महिलाओं ने उसे एक कमरे में बंध बना लिया और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उसके पास से रुपये की मांग की। आरोप है कि महिलाओं ने जबरन व्यक्ति के पाससे उसका एटीएम कार्ड छीन लिया और उसका पिन जानने के बाद एटीएण से 1.30 लाख रुपये निकाल लिये। आरोप है कि रुपये लेने के बाद महिलाओं ने व्यक्ति को छोड़ दिया। महिलाओं के चंगुल से बचकर पीड़ित व्यक्ति सीधे बड़तल्ला थाने में पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in