

कोलकाता : बड़ाबाजार में व्यवसायियों की जेब से हजारों रुपये एवं मोबाइल फोन को चुराने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सरस्वती माली एवं ज्योति माली बताये गये हैं। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन की टीमने दोनों को दक्षिण कोलकाता के हरिश मुखर्जी रोड एवं एजेसी बोस रोड क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। सरस्वती पर बड़ाबाजार के व्यवसायी के जेब से 4 हजार रुपये एवं ज्योति पर एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि बड़ाबाजार एवं मैदान थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में पीड़ितों ने बताया था कि उनके जेब से रुपये एवं मोबाइल फोन गायब हो गये हैं। थानों में शिकायत दर्ज होने के बाद ही मामले की जांच शुरू कर लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगालना शुरू किया। इसके बाद दो महिलाओं को चिन्हित किया गया। इसी बीच गुरुवार को पता चला कि चिन्हित की गई दोनों महिलाएं दक्षिण कोलकाता के हरिश मुखर्जी रोड एवं एजेसी बोस रोड में देखी गई हैं। इस जानकारी के आधार पर दोनों को पुलिस की टीम ने वहां से गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि दोनों वहां एक अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थीं। दोनों से पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।