पद्मपुकुर में बेपटरी हुई ट्रेनें
पद्मपुकुर में बेपटरी हुई ट्रेनें sanmarg

हावड़ा में बेपटरी हो गई दो ट्रेनें, जानिये कैसे?

सांतरागाछी-तिरुपति और दूरंतो एक्सप्रेस की टक्कर से हावड़ा में यातायात बाधित
Published on


हावड़ा : कारशेड में प्रवेश करते समय सांतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गये और साइड लाइन पर खड़ी दूरंताे एक्सप्रेस के पार्सल वैन से टकरा गये जिससे चलते दूरंतो एक्सप्रेस के भी कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए। यह हादसा हावड़ा के पद्मपुकुर स्टेशन के पास रेल फाटक पर हुआ।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक सुबह 9:15 बजे 2 ट्रेनें कारशेड में प्रवेश कर रही थीं तभी हादसा हो गया। नतीजतन, ट्रेनों में यात्री नहीं थे इसलिए बड़ा हादसा टल गया। बहरहाल, गणतंत्र दिवस के दिन हुए हादसे ने स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल दिया।

पद्मपुकुर रेल क्रॉसिंग कैरी रोड और अंदुल रोड को जोड़ता है जिससे होकर प्रतिदिन हजारों कारें आवागमन करती हैं। इस हादसे के कारण दोनों सड़कों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया जिससे सुबह से ही लोग परेशान रहे। इस दौरान उस रास्ते को हावड़ा सिटी पुलिस ने बंद कर दिया था। इससे सड़क जाम हो गया। बाद में स्थिति सामान्य हुई।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in