अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

सोनागाछी में नाबालिग लड़कियों से देह व्यवसाय कराते थे अभियुक्त
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : महानगर में मानव तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारियों ने दोनों को नदिया के कल्याणी इलाके में स्थित कैफे से पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम साथी विश्वास (27) और तनय दास (25) हैं। मंगलवार को गिरफ्तार किये गये दोनों लोगों को कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट के स्पेशल पोक्सो कोर्ट में जज पापिया दास के सामने पेश किया गया। अदालत में पेश करने पर उन्हें 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। चीफ पब्लिक प्रॉसिक्यूटर दीपांकर कुंडू ने बताया कि पिछले साल सितंबर में लालबाजार की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के जासूसों ने बड़तल्ला थाना अंतर्गत सोनागाछी इलाके के एक घर से कुल 11 लड़कियों का उद्धार किया था। उन 12 लड़कियों में से 9 नाबालिग और 2 बड़ी लड़कियां थीं। पुलिस ने उस घटना में पहले 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। वे अब जेल कस्टडी में हैं। उनसे पूछताछ के बाद साथी विश्वास और तनय कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पहले छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। इस मामले में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मौसमी रायचौधरी ने कहा कि यह एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह कोलकाता के आसपास के जिलों में रहनेवाली किशोरी और लड़कियों को अलग-अलग जगहों से रिक्रूट करता था। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद गिरफ्तार दोनों लोग से इस गैंग के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ करने की अर्गिजी के साथ उन्हें पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेने की रिक्वेस्ट की गई। सरकारी वकील ने बताया कि कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को 14 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in