कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हुई दो लड़कियां, आपस में रचाई शादी

कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हुई दो लड़कियां, आपस में रचाई शादी

Published on

कोलकाता: बीते दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इंकार कर दिया था। इसी बीच कोलकाता से एक खबर चर्चे में आई है। दरअसल, कोर्ट के फैसले से नाराज शहर की दो लड़क‌ियों ने आपस में मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी रचा ली। इन दोनों लड़क‌ियों में एक का नाम मौसमी दत्ता है और दूसरी लड़की का नाम मौमिता मजूमदार है। दाेनों ने बीते रविवार की आधी रात में भूतनाथ मंदिर में चुपचाप शादी की लेकिन बाद में उन्होनें सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को साझा किया।

एक महिला पहले से थी शादीशुदा

बता दें क‌ि सोशल मीडिया के जरिए पता चला क‌ि मौसमी दत्ता पहले से ही शादीशुदा थी और उसके 2 बच्चें भी हैं। मौसमी दत्ता ने अपने पति पर आरोप लगाया है क‌ि उसका पति उसे रोज मारता पीटता था, जिस कारण वह अपने पति से परेशान होकर दूसरी शादी कर ली। मौसमी दत्ता ने बताया क‌ि जब उसने अपने बच्चों के बारे में अपने जोड़ें से बताया तो उसने अपनी स्वेच्छा से शादी के लिए राजी हो गई थी। इसके बाद हमने शादी कर ‌ली।

कैसे मिली थी दोनों लड़क‌ियां?

बता दें कि दोनों लड़कियों ने बताया कि वो दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए। दोनों में काफी बातें होने लगी उसके बाद जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने अपनी स्वेच्छा से शादी करने का फैसला क‌िया। दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर कहा कि परिणाम जो भी हो, वह हमेशा अपने जोड़े के साथ रहेंगी। उन्होंने दावा किया कि भले ही अदालत समलैंगिक विवाह के प्रमाण पत्र की अनुमति नहीं देती है, लेकिन कोई भी नियम उन्हें साथ रहने से नहीं रोकता है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in