

कोलकाता : बड़तल्ला थानांतर्गत सोनागाछी इलाके में एक छात्र को बंधक बनाकर उससे 40 हजार रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रूबिया बीबी और मनीषा हेला हैं। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले पीड़ित छात्र जतीन्द्र मोहन एवेन्यू से गुजर रहा था। आरोप है कि सोनागाछी के पेट्रोल पंप के पास दो महिलाओं ने उसे घेर लिया और अपने साथ सोनागाछी के अंदर ले गयीं। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने उसे कमरे के अंदर बंधक बना लिया और फिर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर युवक के मोबाइल से ऑनलाइन वॉलेट के जरिए 40 हजार रुपये ऐंठ लिये। रुपये लेने के बाद महिलाओं ने छात्र को छोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित छात्र ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।