

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेस्टिग्स थानांतर्गत खिदिरपुर रोड से 125 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नजीमुद्दीन मोल्ला (28) और तैजुल मोल्ला (28) बताए गए हैं। दोनों अभियुक्त दक्षिण 24 परगना जिले के मगराहाट और कुलपी इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस के डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर कोलकाता की ओर आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और हेस्टिग्स इलाके सहित आसपास के मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी।
इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन हावड़ा से कोलकाता की ओर आते हुए देखा गया। जैसे ही वाहन हेस्टिग्स थाना क्षेत्र में पहुंचा, पहले से तैनात पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिसके बाद वाहन की सघन तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन के भीतर बनाए गए एक विशेष गुप्त चेंबर का पता चला। जब उस चेंबर को खोला गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया था। वजन करने पर गांजा की कुल मात्रा लगभग 125 किलो पाई गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।
पुलिस का मानना है कि यह गांजा ओडिशा से लाकर कोलकाता और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल हेस्टिग्स थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और गांजा कहां-कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ChatGPT can make mistakes. Check important info