

हावड़ा : मंगलवार की सुबह हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक पिकअप वैन जा टकरायी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना बागनान थानांतर्गत बरुन दा इलाके की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतकों के नाम श्रीकांत दियाशी (41) और पार्थप्रतिम देंड़े है। वहीं घायल युवक का नाम विकास पात्रा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 6.15 बजे, बरुन दा इलाके में नेशनल हाईवे 16 पर कोलकाता जाने वाली लेन पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। ड्राइवर ने शौच के लिए गाड़ी रोकी थी। उसी समय, मुर्गियों से लदी एक गाड़ी देउलटी की तरफ से आ रही थी। मुर्गियों से लदी गाड़ी के ड्राइवर ने ट्रक के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण मुर्गियों से लदी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर और उसका साथी वहीं फंस गए। टक्कर लगने से एक और यात्री गाड़ी से छिटककर सड़क पर गिर गया। बताया गया है कि बागनान थाने की पुलिस को मुर्गियों से लदी गाड़ी के केबिन में दो लोग फंसे हुए मिले। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें बचाया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पता चला है कि नवासन इलाके में एक पोल्ट्री फार्म का मालिक मुर्गियों से लदी गाड़ी में पहले मुर्गियां लादकर देउलटी की तरफ जा रहा था। मुर्गियों की गाड़ी वहां की दुकानों पर मुर्गियां बेचने के बाद जयपुर की तरफ जा रही थी लेकिन सड़क पर यह हादसा हो गया। शुरुआती तौर पर पुलिस को लगता है कि घने कोहरे की वजह से ऐसा हुआ होगा। हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है।