
कोलकाता : शनिवार को महानगर के अलग-अलग इलाकों में घटी सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना काशीपुर थानांतर्गत बीटी रोड व सील्स गार्डन क्रॉसिंग की है। यहां पर शनिवार की देर रात 11.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया। हादसे में राहगीर को गंभीर चोट आयी। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना उल्टाडांगा थानांतर्गत आरजी कर रोड की है। शनिवार की शाम 5 बजे ट्रक की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में वाहनों को जब्त कर ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है।