243 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इसी ट्रक से जब्त हुआ गांजा
इसी ट्रक से जब्त हुआ गांजा
Published on

कोलकाता : बंगाल एसटीएफ ने कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 243 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम गुलाम मुर्सलीम और स्वपन दास बताए गए हैं। उनके पास से एक ट्रक भी जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग महानगर और आसपास के इलाकों में गांजा की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कल्याणी एक्सप्रेसवे पर निगरानी बढ़ा दी।

शनिवार की शाम एसटीएफ ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 243 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपित ओडिशा से गांजा की खेप लेकर कोलकाता की ओर जा रहे थे। फिलहाल बंगाल एसटीएफ के अधिकारी इस मामले में फरार अन्य आरोपितों की तलाश कर रहे हैं।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in