नारकेलडांगा लूटकांड : चरवाहे ने ही बकरी व्यवसायी के 1 करोड़ लूटवा दिया

नारकेलडांगा लूटकांड : चरवाहे ने ही बकरी व्यवसायी के 1 करोड़ लूटवा दिया
Published on

लूटकांड में टिप देने वाला बकरी चरवाहा और उसका साथी गिरफ्तार
मामले में फरार अन्य 4 लूटेरों को तलाश रही है पुलिस
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नारकेलडांगा थानांतर्गत एपीसी रोड पर बकरी व्यवसायी से 1 करोड़ रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने बकरी चरवाहे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम नसीरूल खान और इरफान खान है। इनमें से नसीरूल को नारकेलडांगा और इरफान को तपसिया इलाके से पकड़ा गया। दोनों अभियुक्त दोस्त है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नसीरूल बकरी चरवाहा का काम करता है। वहीं इरफान पेशे से वाहन ड्राइवर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ने लूटेरों को टिप देने का काम किया था। उन दोनों ने ही लूटेरों को बताया था कि व्यवसायी रुपये से भरा बैग लेकर एपीसी रोड की तरफ जा रहा है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को रुपये लूटने वाले गैंग के 4 सदस्यों के बारे में पता चला है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। रविवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस के डीडी के एंटी डकैती सेक्शन ने ले ली। रविवार को गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उसे 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
लूट के रुपये में से 5 लाख मिलने वाला था चरवाहा को
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में गिरफ्तार बकरी चरवाहा नसीरूद्दीन खान और उसका दोस्त इरफान खान के कई महत्वपूर्ण खुलासे किये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों ने ही पंचान्नग्राम के रहने वाले युवकों को व्यवसायी के रुपये ले जाने के बारे में टिप दी थी। उन्होंने लूटेरों को यह भी बताया था कि वह किस रास्ते से रुपये लेकर जाएगा। लूटेरों को व्यवसायी के रुपये ले जाने के बारे में जानकारी देने के एवज में अभियुक्त को 5 लाख रुपये मिलने वाली थी।
लाल रंग के अपाचे बाइक और स्कूटी पर आये थे लूटेरे
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त नसीरुद्दीन ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी हर सप्ताह बकरी पट्टी के व्यवसायियों के करोड़ों रुपये लेकर मटियाब्रुज के उस्तागर को देने जाता है। यह उसे पहले पता था। उसे भी पता था ति बकरी पट्टी के व्यवसायी उसे रुपये ले जाने के लिए टैक्सी का किराया देते हैं लेकिव वह रुपये बचाने के लिए पैदल और बस से सफर कर मटियाब्रुज जाता है। इसी का फायदा उठाकर उसने पंचान्नग्राम के रहने वाले युवकों से सपंर्क किया था। अभियुक्तों ने बताया कि शनिवार की सुबह जब व्यवसायी रुपये से भरा बैग लेकर बकरी पट्टी से निकला तो वे लोग उसका पीछा करने लगे। जैसे ही व्यवसायी राजनारायण स्ट्रीट होकर एपीसी रोड के पास पहुंचा तभी पीछे से आये लाल बाइक सवारों ने उसपर हमला कर रुपये लूट लिया और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि लूटेरे लाल रंग की अपाचे बाइक लेकर पहुंचे थे। व्यवसायी के हाथ से बैग छीनने के बाद वह सीधे फरार हो गये। लूटेरों का एक और दल स्कूटी पर दूसरे रास्ते पर मौजूद था। अगर प्लान ए फेल होता है तो वे लोग प्लान बी के तहत लूट करने वाले थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि अभियुक्त ने बाइक और स्कूटी का नबर प्लेट मोड़ दिया था ताकि किसी की नजर उसपर न पड़े। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर फरार लूटेरों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in