
कोलकाता : अपने घर में बैठकर अमरीकी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के और दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने अभियुक्तों को मालदह और ठाकुरपुकुर इलाके से पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम पार्थ सारथी सरकार (32) और अयन कुमार दास (35) हैं। इनमें से पार्थ सारथी मालदह के इंग्लिशबाजार और अयन ठाकुरपुकुर इलाके का रहनेवाला है। अभियुक्तों के पास से दो लैपटॉप , दो मोबाइल फोन और नकद 2.41 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक ऑफिस में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मालदह और ठाकुरपुकुर इलाके में अपने घर में बैठकर उनके गिरोह के दो सदस्य भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त अपने घर में बैठकर लैपटॉप के जरिए विदेशी नागरिकों को फोन कर उनसे ठगी को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।