टेंगरा में युवक पर चाकू से हमला, दो गिरफ्तार

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : टेंगरा थानांतर्गत पागलाडांगा रोड इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम आशीष साव और कृष्ण कुमार साव हैं। दोनों को पुलिस ने कैजर स्ट्रीट इलाके से पकड़ा है। वहीं हमले में घायल युवक का नाम शांतनु दास उर्फ बबाई है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को टेंगरा के पागलाडांगा इलाके में देर रात बाइक पर सवार कुछ युवक जा रहे थे। अचानक उनमें कहासुनी और विवाद हो गया। इसी दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक को रक्तरंजित अवस्था में एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इससे पहले हमलावरों ने पीड़ित युवक के दोस्तों पर भी लाठी व डंडे से हमला किया था। घटना के बाद पीड़ित युवक की मां ने टेंगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को सियालदह अदालत ने 7 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in