

कोलकाता : सस्ते दाम पर सोना दिलाने का लालच देकर एक महिला से 3 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के एल्गिन रोड इलाके की है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाजिर खान और मोहम्मद नासिर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गार्डनरीच इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों ने महिला से संपर्क किया और उसे बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर सोना दिलाने का प्रस्ताव दिया। आरोपियों ने खुद को भरोसेमंद बताकर महिला को आकर्षक ऑफर दिखाया और कहा कि वे उसे सस्ते दाम पर सोने के गहने उपलब्ध करा सकते हैं। उनकी बातों में आकर महिला ने सौदा करने की हामी भर दी।
आरोपियों ने महिला से 3 लाख रुपये नकद ले लिए और उसे एल्गिन रोड इलाके में सड़क पर इंतजार करने को कहा। उन्होंने महिला को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही सोने के गहने लेकर लौट आएंगे। महिला आरोपियों की बात मानकर वहीं खड़ी होकर इंतजार करती रही। कुछ समय बाद आरोपियों में से एक व्यक्ति वापस आया और महिला को एक बैग सौंप दिया।
जब महिला घर पहुंची और बैग खोला तो उसके होश उड़ गए। बैग के अंदर सोने के गहनों की जगह कागज के नकली नोट रखे हुए थे। खुद को ठगा हुआ महसूस करते ही महिला ने तुरंत भवानीपुर थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गार्डनरीच इलाके से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को आशंका है कि आरोपी पहले भी इस तरह की ठगी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और ठगी की रकम कहां खर्च की गई।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सस्ते दाम पर सोना या अन्य कीमती सामान देने के झांसे में न आएं और किसी भी लेन-देन से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।