

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली: जिले के त्रिवेणी में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। आगामी फरवरी माह की 11 तारीख से 14 तारीख चार दिनों तक चलने वाले इस कुंभ मेले के आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए बांसबेड़िया नगरपालिका के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चुंचुड़ा के एसडीओ अयन नाथ ने की। बैठक में बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन तापस मुखर्जी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी, मोगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सौमैन विश्वास, मिल फांड़ी इंचार्ज सुजीत राय, विभिन्न वार्डों के पार्षद, कुंभ मेला प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने त्रिवेणी सप्तर्षि गंगा घाट, शिवपुर राजघाट तथा त्रिवेणी फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों की साफ-सफाई, स्नान की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अस्थायी शौचालय, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही मेले के दौरान आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी विचार किया गया। इस मौके पर वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नगरपालिका की ओर से कुंभ मेले के आयोजन में पूरा सहयोग दिया जाएगा। यह पहली बैठक थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे और आगे की तैयारियों की जानकारी अगली बैठक में साझा की जाएगी। कुंभ मेला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रबीर भट्टाचार्य ने बताया कि लगभग 700 वर्ष बाद पुनः आरंभ हुए त्रिवेणी कुंभ मेले का यह पांचवां वर्ष है। मेला सुचारु रूप से संपन्न हो, इसी उद्देश्य से प्रशासनिक बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।