आज तृणमूल की ऐतिहासिक ब्रिगेड रैली

आज तृणमूल की ऐतिहासिक ब्रिगेड रैली
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आज तृणमूल कांग्रेस की ब्रिगेड सभा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह 7 बजे से ही महानगर में 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। खासतौर पर ब्रिगेड मैदान के अंदर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए मैदान को 100 ब्लॉकों में बांटा गया है। हर ब्लॉक में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। ब्रिगेट मैदान और आसपास के इलाकों में 20 से अधिक डीसी रैंक के अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इस दौरान वॉच टॉवर एवं आसपास की बहुमंजिली इमारतों से भी सभा स्तल में मौजूद लोगों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस की ओर से सभा स्थल के आसापास 15 एम्बुलैंस रखे जाएंगे। महानगर के विभिन्न महत्वपूर्ण क्रॉसिंग पर पुलिस पिकेट रहेगी। हावड़ा ब्रिज, सियालदह स्टेशन, कोलकाता स्टेशन, हाजरा क्रॉसिंग, खिदिरपुर, श्यामबाजार, धर्मतल्ला इलाके में पुलिस की टीम रहेगी। पुलिस की ओर से ब्रिगेड मैदान में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रविवार की सुबह कई जगहों से बड़ी रैलियां आएगी। इसके लिए सुबह से ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in