

हादसे में बाल-बाल बचे टैक्सी सवार 5 लोग
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भवानीपुर के हाजरा रोड पर सड़क से गुजर रहे वाहन पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। हादसे में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं। वहीं एक टैक्सी में सवार 5 लोग हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे निगम कर्मियों ने कार के ऊपर गिरे पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात एक कार जब हाजरा क्रॉसिंग से बालीगंज फांड़ी की तरफ जा रही थी तभी सड़क किनारे लगा एक पेड़ उखड़कर कार पर गिर गया। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक कार का सामने का हिस्सा पेड़ की चपेट में आ चुका था। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गये। पेड़ की टहनियों की चपेट में आने से एक और कार क्षतिग्रस्त हो गयी।