प्राकृतिक आपदाओं से यात्रा रद्द? अब घरेलू छुट्टियों पर भी मिलेगा बीमा सुरक्षा

Airport luggage Trolley with suitcases
Airport luggage Trolley with suitcases
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बाढ़, चक्रवात और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण घरेलू यात्राओं के रद्द होने से यात्रियों और टूर ऑपरेटरों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए देशभर की प्रमुख टूर और ट्रैवल एसोसिएशन अब बीमा कंपनियों के साथ मिलकर ऐसी बीमा योजनाएं लाने पर काम कर रही हैं, जो इन आपदाओं से छुट्टियों को सुरक्षित बना सकें।

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) के प्रतिनिधि अनिल पंजाबी ने बताया कि दिवाली के बाद एसोसिएशन की बैठक में "यात्रियों की सुरक्षा और घरेलू छुट्टियों के बीमा" को प्रमुख एजेंडा के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, "हम बीमा विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं ताकि किफायती प्रीमियम पर प्रभावशाली बीमा उत्पाद तैयार किए जा सकें।"

वर्तमान में उपलब्ध बीमा योजनाएं केवल फ्लाइट कैंसिलेशन, बैग खोने, बीमारी या दुर्घटना जैसी स्थितियों को कवर करती हैं। लेकिन प्राकृतिक आपदाओं या पारिवारिक कारणों से छुट्टी रद्द होने की स्थिति में कवरेज बेहद सीमित होती है।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पूर्व) के चेयरमैन अंजनी धनुका ने कहा कि उनकी संस्था घरेलू यात्रा करते समय बीमा लेने की आदत को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा, “हम यात्रियों को क्रेडिट नोट देकर कुछ राहत देने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक अच्छा बीमा उत्पाद वास्तव में मददगार साबित होगा।”

अनिल पंजाबी ने यह सुझाव भी दिया कि ग्राहक से यात्रा का केवल 10% अग्रिम भुगतान लिया जाए और शेष राशि यात्रा स्थल पर दी जाए, जिससे कैंसिलेशन की स्थिति में जोखिम कम हो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in